तीन सडक़ दुर्घटना में 1 की मौत 13 घायल

 घायलों में से 10 रीवा-सतना रेफर

सतना : मैहर जिले में शुक्रवार को 3 अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 5 वर्षीय मासूम सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों में से आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर में सतना रोड पर तेज रफ्तार से गुजर रहे क्रेन क्र. एमपी 19 जेड जे 6560 के चालक ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.

घटना होती देख आस पास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही बाइक सवार दोनों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच करते हुए बाइक सवार रामचंद्र दहायत को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दूसरे बाइक सवार आशीष दहायत को भर्ती करते हुए उपचार शुरु किया गया. रामचंद्र और आशीष सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत बारह पत्थर के निवासी बताए गए. साथ ही यह भी बताया गया कि दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे. वहीं पुलिस द्वारा दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गाय से टकराकर डिवाइडर से भिड़ी कार
मैहर जिले के अमरपाटन में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नादन टोला नहर पुल के निकट कार क्र. यूपी 16 डीएल 3357 अचानक सामने आई एक कार से टकरा गई. तेज रफ्तार होने के कारण कार गाय से टकराने के बाद डिवाइडर से जा भिड़ी. इस घटना के चलते एक ओर जहां गाय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार 5 यात्री घायल हो गए. घायलों की पहचान विनायक सिंह 28, आयुषी सिंह 30, रेखा सिंह 31, अनुराग सिंह 29, राकेश सिंह 54 और तृषा सिंह 5 वर्ष सभी निवासी वाराणसी के तौर पर हुई. सभी घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज रीवा रेफर कर दिया गया. बताया गया कि कार में सवार परिवार वाराणसी से मैहर देवी दर्शन करने जा रहा था.
     ट्रैक्टर की ठोकर से 7 घायल
मैहर जिले में ही तीसरी सडक़ दुर्घटना के जे एस सीमेंट फैक्ट्री के मोड़ के निकट हुई. जहां पर श्रद्धालुओं से भरे तूफान नामक चार पहिया वाहन को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना के चलते एक ओर जहां वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं दूसरी ओर उसमें सवार 7 श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए मैहर स्ाििति सिविल अस्पताल लाया गया. जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथतिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कर दिया गया. बताया गया भी तूफान वाहन में सवार सभी श्रद्धालु अजवाइन के निवासी हैं, और वे बसामन मामा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे

Next Post

बैठक हुई पर एजेण्ड़े से पहला बिन्दु रहा गायब

Sun Jan 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला पंचायत में बढ़ रहा अध्यक्ष के प्रति असन्तोष सतना:जिला पंचायत के सदस्य चुनावों के बाद से लगातार इस प्रयास में लगे हुए कि उन्हे भी अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि की तरह महत्व मिले,लेकिन पूरी तरह प्रशासनीक हाथों […]

You May Like