फीनिक्स मॉल रोड के पास गांजा बेचने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार

इंदौर. कनाड़िया पुलिस ने फीनिक्स मॉल रोड स्थित नियोन पांडा गेम जोन के पास से दो युवकों को अवैध गांजा के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक किलो 40 ग्राम मादक पदार्थ और मोबाइल फोन बरामद किया. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

सब उपनिरीक्षक मुनेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय रोहित पिता राधेश्याम चौहान, निवासी मकान नंबर 383 सिंगापुर टाउनशिप देवास नाका, इंदौर (स्थायी पता – ग्राम तूमडा, थाना खजूरी सड़क, भोपाल) और 22 वर्षीय अरबिंद पिता विद्याराम चौहान निवासी मांगलिया रेलवे स्टेशन के पास क्षिप्रा, इंदौर (स्थायी पता – ग्राम तूमडा, भोपाल) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी फीनिक्स मॉल रोड स्थित टीपीएस-05 के पास संदिग्ध स्थिति में दिखे. तलाशी लेने पर उनके पास रखी प्लास्टिक की थैली में हरे रंग की पन्नी में पैक 1 किलो 40 ग्राम गांजा मिला. साथ ही एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अब यह जांच कर रही है कि दोनों गांजा कहां से लाए और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे.

Next Post

रिफाइनरी प्रबंधन का दोहरा चरित्र नो डेवलपमेंट जोन में लेबर कॉलोनी का निर्माण

Thu Nov 6 , 2025
बीना। रिफाइनरी प्रबंधन का दोहरा चरित्र उसे समय उजागर हुआ जब नो डेवलपमेंट जोन में एक कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। जहां एक और नो डेवलपमेंट जोन में ग्रामीणों द्वारा अगर छोटा सा भी कार्य किया जाता है तो उन्हें शक्ति से रोक दिया जाता दूसरी ओर प्रबंधन […]

You May Like