इंदौर: नारकोटिक्स विंग की टीम ने महालक्ष्मी नगर में दबिश देकर महिला सहित दो आरोपियों को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 60 हजार रुपये कीमत की 11.50 ग्राम एमडी जब्त की गई है।गिरफ्तार आरोपियों में स्मृति उर्फ जया (31), निवासी महालक्ष्मी नगर और उसका साथी शाहरुख पिता सलीम, निवासी खजराना शामिल हैं।
सूचना मिली थी कि स्मृति अपने निवास से ड्रग्स की बिक्री कर रही है। मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स विंग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। कार्रवाई में निरीक्षक राधा जामोद, महिला आरक्षक स्मिता, एएसआई विजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओम, आरक्षक अमित और सुरेश की टीम ने डीएसपी नारकोटिक्स के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया।
