एलआईडी टीवी और स्प्लेंडर बाइक की जब्त
इंदौर: सांवेर पुलिस ने ट्रक से टीवी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लाखों का माल जब्त कर पुछताछ शुरु की.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल ने बताया कि 16 जनवरी को गोधोला मेवात थाना पुनहाना जिला हरियाणा में रहने वाले फरियादी जगमोहम्मद पिता दिन मोहम्मद ने सांवेर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने ट्रक नम्बर यूपी 16 एचटी 6807 से बेंगलुरु से माल भरकर इंदौर हाईवे होते हुए उज्जैन जा रहे थे.
इसी बीच रात करीब तीन बजे के लगभग पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने आवाज देकर बताया कि उसके ट्रक का गेट खुला है. जब उसने अपना ट््रक रोक कर चेक किया तो पाया कि ट्रक से 9-10 एलईडी टीवी चोरी हो चुके थे. फरियादी की सूचना पर सांवेर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी.
इसी बीच पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम सामगी थाना टोकखुर्द के रहने वाले आरोपी रवि पिता राजेश कंजर के साथ देवास जिले के टोंक कला में रहने वाले सनी देवल पिता सुरेश कंजर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से तीन एलईडी टीवी, घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की हीरो स्प्लेंडर बाइक के साथ ही चोरी की घटना में उपयोग किए गए कटर जब्त किए है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.