चलती कार में अचानक निकला लंबा सांप, कार में बैठे लोगों की अटक गई सांस

ग्वालियर:जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कार से आराम से सफर कर रहे लोगों के साथ जो हुआ, उन्होंने अंदाज भी नहीं लगाया था. रोड पर चलती कार में अचानक लंबा सांप दिख जाने से हड़कंप मच गया. सांप को देखने के बाद कार में बैठे लोगों की सांसे अटक गई और पसीने छूटने लगे. सांप को कार में देखने के बाद सभी सवार सवार लोगों के होश उड़ गए.

शहर के कम्पू इलाके में केआरजी कॉलेज के पास से एक कार गुजर रही थी, तभी कार में बैठे लोगों ने पीछे की सीट के नीचे एक बड़े सांप को बैठे देखा. जैसे ही लोगों की सांप पर नजर पड़ी, सब पसीने पसीने हो गए और उनकी सांसे अटक गयी. जिसके बाद ड्राइवर ने डरते हुए कार को रोका और फिर सभी लोग फुर्ती से गाड़ी से नीचे उतरकर भागे, तब उनकी जान में जान आयी.

स्थानीय लोगों की मदद से सर्प मित्र को घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्नेक कैचर वहां पहुंचा और उसने कार से सांप का रेस्क्यू किया. सांप कार की पीछे की सीट के नीचे छुपा हुआ था. स्नेक कैचर ने सूझबूझ के साथ बिना नुकसान पहुंचाए सांप को बाहर निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में वहां भीड़ जुट गई.

Next Post

सावन का दूसरा सोमवार: प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, गूंजे 'हर-हर महादेव' के जयकारे

Mon Jul 21 , 2025
नई दिल्ली: पवित्र श्रावण मास का दूसरा सोमवार आज, 21 जुलाई 2025, मंदसौर सहित पूरे अंचल में शिव भक्तों के लिए विशेष उत्साह लेकर आया है। सुबह से ही शहर के प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जहां भक्तिमय वातावरण देखने को मिल […]

You May Like