मोगली बाल उत्सव परीक्षा में विद्यार्थियों ने की सहभागिता

जबलपुर: जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने एवं प्रकृति के प्रति प्रेम,लगाव, जागरूकता, उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश अनुसार जिले के विकासखंडों से चयनित शासकीय स्कूलों के कनिष्ठ वर्ग अंतर्गत कक्षा 5 से 8 के 18 विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक के 13 विद्यार्थियों ने 13 सितंबर 2025 को पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल में आयोजित जिला स्तर की मोगली बाल उत्सव परीक्षा में सहभागिता की।

जिला स्तर से चयनित छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव परीक्षा में सहभागिता करेंगे, जिसका आयोजन 27 से 29 अक्टूबर 2025 तक पेंच अभ्यारण सिवनी में किया जाएगा, जिसमें जंगल में ही मोगली मित्रों के लिए ट्रैकिंग, सफारी, क्विज, फिल्म, सांस्कृतिक कार्यक्रम कई रोचक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव परीक्षा के सफल आयोजन में प्राचार्य उपमा गुप्ता, एपीसी राजेश तिवारी, बीएसी अजय रजक, कार्यक्रम प्रभारी अंजना राणा, सीमा मिश्रा, रिचा व्यास, शिवांश तिवारी, सहित सभी बीएसी, जनशिक्षकों, शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Next Post

पूर्वजों के आशीर्वाद से बनी रहती है सुख- शांति

Sun Sep 14 , 2025
जबलपुर: पितृ पक्ष में सभी घर और परिवार के सदस्यों द्वारा अपने पूर्वजों को जल देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। पितरों का तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं। साथ ही कहा जाता है कि पितरों के आशीर्वाद से व्यक्ति के काम तो बनते हैं साथ ही परिवार […]

You May Like