भोपाल: राजधानी भोपाल में आज से दोपहिया वाहनों के पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए नियम तोड़ने वालों के चालान बनाना शुरू कर दिए हैं।अब सड़क पर चलने वाले हर बाइक सवार और उसके पीछे बैठने वाले व्यक्ति,दोनों को हेलमेट पहनना जरूरी है। यातायात पुलिस ने सुबह से ही शहर के प्रमुख चौराहों पर जांच अभियान चलाया और जहां भी बिना हेलमेट सवार मिले, तत्काल चालान की कार्रवाई की गई।
अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। नियम का उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हर सफर में हेलमेट अवश्य पहनें।
