कचरे में सराबोर नालियां, बे परवाह ननि का सफाई अमला

पोस्ट ऑफीस के पीछे थाना मार्ग, एलआईजी एवं एमआईजी कॉलानी के नालियों के सूरते हाल, पार्षद ने निगमायुक्त का कराया ध्यान आकृष्ट

सिंगरौली :ननि के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के पोस्ट ऑफीस के पीछे थाना रोड एलआईजी एवं एमआईजी कॉलानी की कचरे में इस तरह पटी हैं कि नालियों के कचरे को देख हर किसी का मन विचलित हो जाता है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि कई महीनों से नालियों की साफ-सफाई ननि के कर्मचारियों द्वारा नही की गई है।
गौरतलब है कि निगमायुक्त डीके शर्मा ने ननि के सफाईकर्मियों को निर्देशित किया है कि बारिश के पहले नालियों एवं नालों की समुचित तरीके से कर दे ।

ताकि बारिश के समय पानी के निकासी में कोई दिक्कत न आये। इसके लिए निगमायुक्त का सख्त निर्देश है। किन्तु ननि के सफाईकर्मी आयुक्त के निर्देश को कितने गंभीरता से ले रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण गनियारी के एलआईजी, एमआईजी एवं पोस्ट ऑफीस के पीछे थाना रोड का हैं। जहां नालियां कचरे में ही पट गई है और कई जगह झाडिय़ों एवं कचरे के चलते नालियां गायब जैसी नजर आ रही है.

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि कई बार पार्षद के माध्यम से नगर निगम के सफाईकर्मियों के द्वारा नालियों की साफ-सफाई नही की गई है। लिहाजा नालियां कचरे से उफान मार रही है। वही आलम यह है कि इन दिनों नालियां इतना बदबू मार रही है कि घरों के बाहर निकलना भी मुश्किल है। जब नालियों की साफ-सफाई नही होगी तो ननि को स्वच्छता की रैकिंग कैसे सुधरेगी। इधर वार्ड क्रमांक 41 के पार्षद गौरी देवी गुप्ता ने आयुक्त अवगत कराया है कि बारिश के पूर्व उक्त नालियों की साफ-सफाई नही हुई तो रहवासियों के लिए भरी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इनका कहना
वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के एललाईजी , एमआईजी कॉलोनी पोस्ट ऑफीस के इर्दगिर्द व कई मोहल्लों की नालियां कचरे में पटी हैं। फोटो के साथ वस्तु स्थिति से निगम युक्त को भी अवगत करा दिया। नालियों की सफाई न होने से रहवासी परेशान हैं।
अर्जुन गुप्ता, निवासी गनियारी

Next Post

शातिर दो पहिया वाहन चोर गिरफ्तार

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email परदेशीपुरा पुलिस ने पकड़ा आरोपी से दो वाहन बरामद इंदौर: दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर वाहन चोर को परदेशीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा सहित 2 दोपहिया वाहन […]

You May Like

मनोरंजन