ग्वालियर। सकल ब्राह्मण महासमिति की प्रकाश नारायण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर संस्थापक डॉ. जयवीर भारद्वाज ने सनाढ्य, भार्गव, आदि गौड़, कान्यकुब्ज, सारस्वत, ब्रह्म भट्ट, जिझौतिया, ऋषीश्वर, गुजराती, कश्मीरी ब्राह्मण, बरुआ ब्राह्मणों को संकल्प दिलाया कि फिजूलखर्ची एवं दहेजप्रथा को रोकने के लिए निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 जुलाई को ग्वालियर में पंडित गिरिराज गुरु के मुख्य आचार्यत्व में करेंगे।
14 मार्च गुरुवार को सायं भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मणों की बैठक एवं विवाह आमंत्रण पूजन संगीतमय सत्यनारायण कथा के साथ श्रीराम एक्सप्रेस बिल्डिंग ऊंट पुल पाटनकर बाजार पर करने का निर्णय लिया गया।