जर्मनी में अमेरिकी मिसाइल तैनाती को लेकर रूस ने दी प्रतिक्रिया

सेंट पीटर्सबर्ग, 29 जुलाई (वार्ता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यदि अमेरिका जर्मनी में लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाले हथियार तैनात करता है तो रूस भी उसके अनुरूप जवाबी कदम उठाएगा।

श्री पुतिन ने रविवार को सेंट पीटर्सबर्ग में रूस के वार्षिक नौसेना दिवस पर नौसेना परेड समारोह के दौरान कहा, “अगर अमेरिका जर्मनी में लंबी दूरी तक प्रहार क्षमता वाले हथियार तैनात करने की योजनाओं को क्रियान्वित करता है, तो हम भी प्रतिक्रिया के रूप में अपनी नौसेना के तटीय बलों की क्षमताओं को बढ़ाएंगे और मध्यम तथा छोटी दूरी तक मारक क्षमता वाले हथियारों की तैनाती करेंगे।”

अमेरिका ने इस महीने की शुरुआत में नाटो और यूराेप के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए 2026 से जर्मनी में लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाले हथियारों की तैनाती शुरू करने के निर्णय की घोषणा की।

श्री पुतिन ने जोर देकर कहा कि संभवतः परमाणु मुखास्त्रों से लैस ऐसी मिसाइलें 10 मिनट के भीतर रूसी क्षेत्र में लक्ष्यों को भेद देंगी।

उन्होंने कहा, “हम यूरोप और दुनिया के अन्य क्षेत्रों में अमेरिका और उसके सहयोगियों की ओर से उठाए गए कदमों को ध्यान में रखते हुए सैनिकों और हथियारों की तैनाती के लिए उचित कदम उठाएंगे।”

श्री पुतिन ने कहा कि रूस जमीन और पानी के नीचे लड़ने वाले बलों तथा नौसैनिक वायु सेना को मजबूत बनाना जारी रखेगा। साथ ही उन्हें नई पीढ़ी की हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणालियों से लैस करेगा।

Next Post

जापान: परमाणु संकट के शरणार्थियों के लिए समाप्त करेगा अस्थायी आवास

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टोक्यो, 29 जुलाई (वार्ता) जापान की फुकुशिमा प्रांत सरकार मार्च 2026 के अंत में क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र से प्रभावित दो शहरों के शरणार्थियों के लिए अस्थायी आवास प्रदान करना बंद करेगी। यह जानकारी स्थानीय […]

You May Like

मनोरंजन