हैरिस के अभियान ने मस्क के साथ साक्षात्कार के बाद ट्रम्प पर अतिवाद का लगाया आरोप

वाशिंगटन, (वार्ता) अमेरिका की उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के अभियान प्रवक्ता जोसेफ कॉस्टेलो ने मंगलवार को अरबपति एलोन मस्क के साथ पूर्व राज्य प्रमुख के साक्षात्कार के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अतिवाद का आरोप लगाया।

मस्क ने सोमवार को ‘एक्स’ पर स्पेस प्लेटफॉर्म पर जुलाई में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का साक्षात्कार लिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर राष्ट्रपति पद की दौड़ में ट्रम्प का समर्थन करते हुए एक बयान पोस्ट किया।

“डोनाल्ड ट्रम्प का अतिवाद और खतरनाक प्रोजेक्ट 2025 एजेंडा उनके अभियान की एक विशेषता है, न कि कोई गड़बड़ी, जो आज रात एक्स डॉट कॉम पर जो कुछ भी था, उसके दौरान उन बदकिस्मत लोगों के लिए पूर्ण प्रदर्शन पर था।”

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ट्रंप का पूरा अभियान एलोन मस्क और खुद जैसे लोगों की सेवा में है – आत्म-मुग्ध अमीर लोग जो मध्यम वर्ग को बेच देंगे और जो वर्ष 2024 में लाइवस्ट्रीम नहीं चला सकते हैं।

मस्क ने अपने ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर हैरिस का साक्षात्कार लेने के लिए अपनी तत्परता की घोषणा की है।

Next Post

तिरंगा यात्रा के दौरान परिवर्तित रहेगा ट्रैफिक

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like