जापान: परमाणु संकट के शरणार्थियों के लिए समाप्त करेगा अस्थायी आवास

टोक्यो, 29 जुलाई (वार्ता) जापान की फुकुशिमा प्रांत सरकार मार्च 2026 के अंत में क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र से प्रभावित दो शहरों के शरणार्थियों के लिए अस्थायी आवास प्रदान करना बंद करेगी। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने सोमवार को दी।

क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि फुताबा टाउन और ओकुमा टाउन के निवासियों के लिए रहने की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है, जो 2011 में परमाणु आपदा के बाद अपने घरों को छोड़कर चले गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया कि 01 अप्रैल तक, 966 लोग 593 अस्थायी आवासों में रह रहे थे, जिनमें मध्य फुकुशिमा के कोरियामा में पूर्वनिर्मित घर और देश के 26 प्रांतों में किराए पर दी गई निजी संपत्तियां शामिल थीं।

प्रांत ने पहले अन्य नगरपालिकाओं में शरणार्थियों के लिए ऐसे आवास कार्यक्रमों को समाप्त कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 11 मार्च, 2011 को 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था और उसके बाद आई सुनामी से प्रभावित फुकुशिमा संयंत्र को कोर मेल्टडाउन का सामना करना पड़ा जिससे विकिरण निकला, जिसके कारण स्तर-7 की परमाणु दुर्घटना हुई, जो अंतर्राष्ट्रीय परमाणु और रेडियोलॉजिकल घटना पैमाने पर सर्वाधिक थी।

Next Post

श्रावण के दूसरे सोमवार को ओंकारजी महाराज नगर भृमण को निकले

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओम्कारेश्वर  : श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर जी की महासवारी अपरान्ह तीन बजे मंदिर से ढोल धमाको एवम भक्तो के साथ निकली । ओंकारजी महाराज का इंद्र देव ने जल बरसाकर स्वागत किया । […]

You May Like

मनोरंजन