श्रावण के दूसरे सोमवार को ओंकारजी महाराज नगर भृमण को निकले

ओम्कारेश्वर  : श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर जी की महासवारी अपरान्ह तीन बजे मंदिर से ढोल धमाको एवम भक्तो के साथ निकली । ओंकारजी महाराज का इंद्र देव ने जल बरसाकर स्वागत किया । सजी हुई पालकी में ओंकारजी महादेव की पंच मुखी प्रतिमा विराजित थी ।
भोले शम्भू भोलेनाथ का उद्घोष करते भक्त नाचते हुवे आगे आगे चल रहे थे ।
भक्तो को दर्शन देते हुवे ओंकारजी महाराज मंदिर से निकलकर शंकराचार्य जी चोक होकर कोटितीर्थ घाट पंहुची । पवित्र नर्मदाजी के तट कोटितीर्थ। घाट पर विद्वान पंडितो द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजा अभिषेक सम्पन्न करवाया । दक्षिण तट पर श्री ममलेश्वर महादेव की पालकी गौमुख घाट पर आई । महा अभिषेक के बाद दोनों पालकियों को नर्मदाजी में नोका भृमण कराया गया । गौमुख घाट से काशी विश्वनाथ होकर बालवाड़ी ,पुराने बस स्टैंड होकर रात्रि 8 बजे जे पी चोक पंहुची । पुल पार कर मेन मार्किट होकर रात्रि 10 बजे वापिस मंदिर प हुची। मार्ग में गुलाल ओर गुलाब की पंखुड़ी उड़ाकर कपूर आरती से भक्तो ने ओंकारजी महाराज का अभिवादन कर अपने को धन्य माना । शाम को ओंकारजी महाराज का भांग मेवे मावा रत्नों रूद्राक्ष मालाओ से आकर्षक श्रृंगार किया।
हजारो भक्तो ने पालकी ओर श्रृंगार के दर्शन किये

Next Post

मध्यप्रदेश शासन द्वारा राजस्व पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर : शाजापुर विधायक द्वारा भी अपने कार्यालय पर राजस्व विभाग से जुड़ी लोगों की समस्याओं को सुना। शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले लोगों की राजस्व से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक […]

You May Like