शाजापुर : शाजापुर विधायक द्वारा भी अपने कार्यालय पर राजस्व विभाग से जुड़ी लोगों की समस्याओं को सुना। शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले लोगों की राजस्व से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद ने अपने ऑफिस पर शिविर लगाया।
जहां नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और इन्द्राज दुरुस्ती जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं को विधायक अरुण भीमावद ने सुना और संबंधित अधिकारियों को तय समय में निराकरण के निर्देश दिए। विधायक कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों ने कहा कि राजस्व से जुड़ी उनकी परेशानियों से वे कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। विधायक की इस पहल से उन्हें उम्मीद है। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में राजस्व पखवाड़ा चलाया जा रहा है।