पीएम गतिशक्ति समूह ने किया 18 राजमार्ग परियोजनाओं का मूल्यांकन

नयी दिल्ली, 06 सितंबर (वार्ता) पीएम गतिशक्ति के तहत नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की 78वीं बैठक में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में प्रस्तावित 18 सड़क परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया है।

यह जानकारी शुक्रवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की विज्ञप्ति में दी गयी।

राजधानी में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने की। बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित 18 महत्वपूर्ण सड़क अवसंरचना परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार इन प्रस्तावित परियोजनाओं में तमिलनाडु और केरल में 129.92 किलोमीटर के मदुरै-कोल्लम 4-लेन कॉरिडोर, 46.67 किलोमीटर लंबे 4-लेन मदुरै-धनुषकोडी राजमार्ग खंड, चेन्नई-महाबलीपुरम-पांडिचेरी कॉरिडोर (लंबाई 46.05 किलोमीटर लंबा 4-लेन), तमिलनाडु में थोप्पुर घाट खंड के ( 6.60 किलोमीटर लंबे उच्च क्षमता वाली 8-लेन ) संरेखण में सुधार की परियोजना के साथ ही कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बेलगावी रिंग रोड (75.39 किलोमीटर लंबी यह 4-लेन), तुमकुर बाईपास (44.10 किलोमीटर लंबी 4-लेन), मध्य प्रदेश में भोपाल-सागर आर्थिक गलियारा (138.00 किलोमीटर लंबी 4-लेन सड़क) और ग्वालियर शहर का पश्चिमी बाईपास (56.90 किलोमीटर , 4-लेन), भोपाल में अयोध्या नगर बाईपास ( 16.44 किलोमीटर लंबा 6-लेन बाईपास), महाराष्ट्र और तेलंगाना से संबंधित अहमदनगर-सोलापुर कॉरिडोर ( 59.22 किलोमीटर लंबा 4-लेन सड़क), तलेगांव-चाकन-शिकरपुर कॉरिडोर (54.00 किलोमीटर लंबा 4-लेन सड़क) और तेलंगाना में जगतियाल-करीमनगर राजमार्ग ( 58.87 किलोमीटर, 4-लेन सड़क), अरमूर-जगटियाल-मंचरियल हाईवे ( 4-लेन 131.90 किलोमीटर लंबी सड़क) परियोजना की समीक्षा की गयी।

बैठक में आंध्र प्रदेश में बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर(108.13 किलोमीटर 4-लेन हाईवे), ओडिशा में संबलपुर रिंग रोड ( 35.38 किलोमीटर लंबी यह 4-लेन), कटक पारादीप कॉरिडोर ( 86.79 किलोमीटर, 4-लेन) और बिहार में बकरपुर-मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज-बेतिया राजमार्ग (4-लेन 162.95 किलोमीटर की नयी परियोजना) की भी समीक्षा की गयी।

Next Post

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 सितंबर (वार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल ने दोनों पहलवानों को यहां पार्टी मुख्यालय […]

You May Like