आईडीए में कलेक्टर ने देखा अहिल्यापथ पर प्रेजेंटेशन

इंदौर:शहर के पश्चिमी क्षेत्र में इंदौर विकास प्राधिकरण महत्वाकांक्षी योजना ‘अहिल्यापथ’ के निर्माण की तैयारी करने जा रहा है. अहिल्यापथ में पाँच योजनाओं के साथ 15 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी.प्राधिकरण कार्यालय में आज रूपांकन शाखा सभागृह में अहिल्यापथ सड़क योजना को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रेजेंटेशन देखा. प्राधिकरण मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने 75 मीटर चौडे 15 किलोमीटर लंबे अहिल्यापथ के साथ बनने वाली 5 योजनाओ एपी1, एपी2, एपी3, एपी4 एवं एपी 5 के तहत विकास कार्यों की जानकारी बताई. साथ ही सीईओ ने बताया कि एपी3 में फिनटेक सिटी एवं एपी4 में गोल्फ सिटी का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है.प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित यह 75 मीटर चौड़ा एवं 15 किमी लंबा अहिल्यापथ बनने के बाद पश्चिमी क्षेत्र का विकास होगा. वहीं दूसरी ओर धार से उज्जैन की तरफ जाने वाले वाहनों को सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी.
तीन वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य
ध्यान रहे कि अहिल्यापथ 8 गावों की लगभग 960 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाना प्रस्तावित है. एपी1, एपी2, एपी3, एपी4 एवं एपी5 में क्रमशः 4.5, 1.8, 2.4, 1.25 एवं 5 किमी की सड़क का निर्माण किया जाएगा. एयरपोर्ट के आगे रिंझलाय से उज्जैन रोड के रेवती ग्राम तक बनने वाले अहिल्यापथ के निर्माण की समयसीमा 5 वर्ष है , किंतु प्राधिकरण ने इसे 3 वर्ष में ही पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है.

Next Post

षडयंत्र रचकर लगाई चपत

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एग्रीमेंट का उल्लंघन, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत घाना स्थित 3 एकड कृषि भूमि क्रय करने का षडयंत्र पूर्वक एग्रीमेंट का उल्लंघन किया गया।   पुलिस के मुताबिक श्रीमति नमिता सरकार निवासी संजीवनी नगर […]

You May Like