सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

कटनी। जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है।

अस्पताल चौकी प्रभारी रणदमन सिंह ने बताया कि कुठला थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी रामकुमार सोनी (60) रविवार रात बरगवां से साइकिल में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान चनेहटा रोड पर देवडोंगरा के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के भरदा गांव निवासी इत्तो बाई (60) को रविवार रात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Next Post

झगड़ा कर माता-पिता को भगाया,  घर में लगाई आग, बेटे की मौत 

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंडी मोहल्ला भीटा का मामल, जांच में जुटी पुलिस   जबलपुर। गोराबजार थाना अंतर्गत चंडी मोहल्ला भीटा में माता-पिता से झगड़ा कर उन्हें घर से भगाने के बाद बेटे ने घर में आग लगा दी।  देखते ही […]

You May Like