झगड़ा कर माता-पिता को भगाया,  घर में लगाई आग, बेटे की मौत 

चंडी मोहल्ला भीटा का मामल, जांच में जुटी पुलिस

 

जबलपुर। गोराबजार थाना अंतर्गत चंडी मोहल्ला भीटा में माता-पिता से झगड़ा कर उन्हें घर से भगाने के बाद बेटे ने घर में आग लगा दी।  देखते ही देखते आग ने  विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक सिम्मू भूमिया निवासी चंडी मोहल्ला भीटा ने सूचना दी किबेटा अभिषेक उर्फ रविन्द्र भूमिया  20 वर्ष शराब पीकर घर आया और उसे एवं उसकी पत्नी से झगड़ा करने लगा। बोला कि तुम लोग घर से भाग जाओ तो वह एवं पत्नी पार्वती अपने साले राम किशोर के घर जो पहाड़ी के नीेचे बना है वहां पर चले गये कुछ देर बाद चंडी मोहल्ला के लोगों ने चिल्लाया कि पहड़िया वाले घर में आग लग गयी है तो उसने व मोहल्ले के लोगों ने  जाकर देखा उसके मकान में आग लगी थी मोहल्ले के लोगों द्वारा पानी लाकर आग बुझाये और घर के अंदर जाकर देखा बेटा अभिषेक आग से जलकर खत्म हो गया।  बेटा अभिषेक ने शराब के नशे में  झगड़ा कर हम लोगों को घर से भगाकर स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही हैं

Next Post

अब ग्रे आयरन फाउंडेशन फैक्ट्री में विस्फोट, एक घायल

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। ग्रे आयरन फाउंड्री (जीआईएफ) में सुबह गैस बेल्डिंग के दौरान तेज धमाके की आवाज से विस्फोट हुआ।विस्फोट होने से हड़कप मंच गया। आनन-फानन में कर्मचारी को ओएफके अस्पताल पहुंचा गया। जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति […]

You May Like