चंडी मोहल्ला भीटा का मामल, जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर। गोराबजार थाना अंतर्गत चंडी मोहल्ला भीटा में माता-पिता से झगड़ा कर उन्हें घर से भगाने के बाद बेटे ने घर में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक सिम्मू भूमिया निवासी चंडी मोहल्ला भीटा ने सूचना दी किबेटा अभिषेक उर्फ रविन्द्र भूमिया 20 वर्ष शराब पीकर घर आया और उसे एवं उसकी पत्नी से झगड़ा करने लगा। बोला कि तुम लोग घर से भाग जाओ तो वह एवं पत्नी पार्वती अपने साले राम किशोर के घर जो पहाड़ी के नीेचे बना है वहां पर चले गये कुछ देर बाद चंडी मोहल्ला के लोगों ने चिल्लाया कि पहड़िया वाले घर में आग लग गयी है तो उसने व मोहल्ले के लोगों ने जाकर देखा उसके मकान में आग लगी थी मोहल्ले के लोगों द्वारा पानी लाकर आग बुझाये और घर के अंदर जाकर देखा बेटा अभिषेक आग से जलकर खत्म हो गया। बेटा अभिषेक ने शराब के नशे में झगड़ा कर हम लोगों को घर से भगाकर स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही हैं