जबलपुर। ग्रे आयरन फाउंड्री (जीआईएफ) में सुबह गैस बेल्डिंग के दौरान तेज धमाके की आवाज से विस्फोट हुआ।विस्फोट होने से हड़कप मंच गया। आनन-फानन में कर्मचारी को ओएफके अस्पताल पहुंचा गया। जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को देखते हुए निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह फाउंडरी सेक्शन में अशोक कुमार मीणा नामक कर्मचारी गैस बेल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक विस्फोट हुआ सूत्रों के मुताबिक गैस बेल्डिंग के दौरान सिलेंडर फट गया था।