– निर्माणाधीन चेंबर में गिरे एक्टिवा सवार, एक की मौत, एक गंभीर घायल
ग्वालियर। नगर निगम की लापरवाही से एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हादसा बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल रोड स्थित दामोदर बाग कॉलोनी के पास घटा। जब यहां पर बिना सुरक्षा इंतजाम के सीवर लाइन के चेंबर का निर्माण कराया जा रहा था जिसमें एक्टिवा सवार दो युवक जा गिरे। हादसे में एक की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
माधौगंज स्थित गंजी वाला मौहल्ला देव नगर लक्कडखाना निवासी 26 वर्षीय शाहिद अफरीदी पुत्र इकबाल की हादसे में मौत हो गई। शाहिद कारपेंटरी का काम करता है। बीते रोज वह अपने साथियों मौहसिन खान और बादशाह उर्फ शाहरूख खान के साथ फर्नीचर का काम करने के बाद रात करीब साढ़े बारह बजे काम खत्म कर वापस आ रहे थे। एक्टिवा पर शाहिद और मौहसिन खान था और उनके पीछे बाइक पर बादशाह उर्फ शाहरूख खान आ रहा था। एक्टिवा शाहिद चला रहा था और मौहसिन पीछे बैठा हुआ था। अभी वह दामोदर बाग के पास पहुंचे थे कि तभी अंधेरे में निर्माणाधीन सीवर लाइन के चेंबर के लिए खोदा गया गड्ढा उन्हें नजर नहीं आया और एक्टिवा सहित दोनों युवक गड्ढे में जा गिरे। जिसमें शाहिद की मौत हो गई और मौहसिन खान गंभीर घायल हो गया। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जंाच के बाद मर्ग कायम कर घायल को उपचार के लिए पहुंचाकर मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को पता चला कि जिस जगह हादसा हुआ था, उसके ठीक ऊपर ही स्ट्रीट लाइट लगी हुई थी, लेकिन वह काफी समय से बंद पड़ी हुई थी और कई बार शिकायत करने के बाद भी इसे सुधारा नहीं गया। मृतक शाहिद के बारे में बताया गया है कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी और कुछ दिन पहले ही पुत्र का जन्म हुआ था। शाहिद की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक शाहिद के बारे में पता चला है कि वह एमआईसी सदस्य शकील मंसूरी का भांजा है।