नीता अंबानी ने ओलंपिक भारत लाने की वकालत की

मुंबई/पेरिस 27 जुलाई (वार्ता) रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता एम अंबानी ने ओलंपिक को भारत में लाने की वकालत की है।

श्रीमती अंबानी ने पेरिस में ओलंपिक खेल 2024 की शुरुआत के एक दिन बाद भारत के पहले कंट्री हाउस/इंडिया हाउस का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने पारंपरिक भारतीय तरीके से दीप प्रज्वलित करके इंडिया हाउस को शुरूआत की।

उद्घाटन समारोह में देश विदेश के मेहमान, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अधिकारी और भारत की मशहूर हस्तियां शामिल थी। इस दौरान आईओसी समिति के सदस्य सेर मियांग एनजी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा, फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ, बीसीसीआई के जय शाह और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा शामिल रहे।

इंडिया हाउस के महत्व पर श्रीमती अंबानी ने कहा, “ओलंपिक के इतिहास में पहली बार बने इंडिया-हाउस में आपका स्वागत है। आज हम 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों में हम एक नया सपना देख रहे हैं एक ऐसा सपना जो 1.4 अरब भारतीयों का है। भारत को ओलंपिक में लाने का और ओलंपिक को भारत में लाने का एक साझा सपना। अब समय आ गया है कि एथेंस में पहली बार जलाई गई ओलंपिक ज्योति हमारी प्राचीन भूमि भारत में भी प्रज्वलित हो। वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। इंडिया हाउस के उद्घाटन पर यह हमारा सामूहिक संकल्प है।”

उन्होंने कहा, “इंडिया हाउस को भारत की ओलंपिक आकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। हम आशा करते हैं कि हमारे एथलीटों के लिए यह घर से दूर एक घर बन जाए, एक ऐसी जगह जहाँ हम उनका सम्मान करें, उनके जज्बे को सलाम करें और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाएं। इंडिया हाउस आखिरी मंजिल नहीं है, यह भारत के लिए एक नई शुरुआत है। इंडिया हाउस में हम दुनिया का स्वागत करते हैं, ताकि वे पेरिस के हृदय में भारत की सुंदरता, विविधता और समृद्ध विरासत का अनुभव कर सकें।”

इस अवसर पर बॉलीवुड गायक शान ने अपनी गायकी से समां बांधा। आगंतुकों का स्वागत ढोल की थाप के साथ किया गया। इसके बाद मुंबई के दृष्टिहीन बच्चों ने पारंपरिक भारतीय खेल मल्लखंभ का शानदार प्रदर्शन किया।

इंडिया हाउस पार्क ऑफ नेशंस में पार्क डे ला विलेट में स्थित है और 27 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक खेलों के दौरान स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा।

 

Next Post

सब्जी मंडी में भीषण आग, छह दुकान और 2 हाथ ठेले हुए खाक

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *आसपास की दुकानों की हरी सब्जियां भी हुईं खराब* ग्वालियर । जनकगंज सब्जी मंडी में अचानक भीषण आग एफआईआर लग गई । आग में 6 दुकानें और पास ही खड़े 4 हाथ ठेले भी जलकर राख हो […]

You May Like