बंगलादेश ने आयरलैंड को दिया 253 रनों का लक्ष्य

ढाका 27 नवंबर (वार्ता) शर्मिन अख्तर (96) और फरगाना हक (61) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बंगलादेश की महिला टीम ने बुधवार को एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड की महिला टीम को जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

आज यहां बंगलादेश की महिला टीम ने टॉस जीतकर आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फरगाना हक और मुर्शिदा खातून की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 59 रन जोड़े। 19वें ओवर में लौरा डेलानी ने मुर्शिदा खातून (38) को आउट कर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शर्मिन अख्तर और फरगाना हक के बीच दूसरे विकेट के लिये 104 रनों की साझेदारी हुई। 37वें ओवर में एमी मैग्वायर ने फरगाना हक (61) को आउट कर इस साझेदारी तोड़ी। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना (28) रन बनाकर आउट हुई। शर्मिन अख्तर ने टीम के लिए 89 गेंदों में 14 चौके लगाते हुये (96)रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों को फ्रेया सार्जेंट ने आउट किया। बंगलादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 252 रन का स्कोर बनाया।

आयरलैंड के लिए फ्रेया सार्जेंट ने दो विकेट लिये। लौरा डेलानी और एमी मैग्वायर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

निरस्त लाइसेंस पर इंदौर से मंगवाई गई थी 7 लाख की प्रतिबंधित दवाईयां

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नशे के सौदागर की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में होगा पेश जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित दवाईयों का करीब सात लाख का जखीरा पकड़ा  था। इसके साथ ही दो तस्करों […]

You May Like

मनोरंजन