दिल्ली में चुनाव सामग्री वितरण केन्द्रों पर अव्यवस्था से चुनावकर्मी बेहाल

नयी दिल्ली 24 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राजधानी दिल्ली में शनिवार को होने वाले मतदान से पहले चुनावकर्मियों को मशीनें तथा चुनावी सामग्री का वितरण करने वाले केन्द्रों पर बड़े पैमाने पर अव्यवस्था की शिकायतें मिली हैं जिससे चुनावकर्मियों को भीषण गर्मी में सामान लेने के लिए घंटाें तक इंतजार करना पड़ रहा है।

राजधानी में भीषण गर्मी के कारण निरंतर बढते तापमान के बीच इन केन्द्रों पर अव्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के सर्वोदय कन्या विद्यालय भारत नगर ट्रेनिंग सेंटर पर चुनाव सामग्री के इंतजार में बैठी एक शिक्षिका बेहोश हो गयी और उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा।

इस केन्द्र पर आये चुनावकर्मी रमेश कुमार ने टेलीफोन पर बताया कि कई घंटे से इंतजार में बैठी इस शिक्षिका की घबराहट और गर्मी के कारण धीरे धीरे तबीयत बिगड़ने लगी और वह अचानक बेहोश हो गयी।

एक अन्य शिक्षिका रचना ने बताया कि करीब 45 डिग्री तापमान में चुनावकर्मी केवल एक शामियाने के नीचे तीन से पांच घंटे तक इंतजार कर रहे हैं।

केन्द्र पर पहुंचे कई चुनावकर्मियों ने शिकायत की कि राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव सामग्री के वितरण के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है जिससे लोगों को बहुत इंतजार करना पड़ रहा है।

चुनावकर्मियों द्वारा शिकायत किये जाने पर सामग्री वितरण करने वाले अधिकारी बीच बीच में उद्घोषणा करते हैं कि वे अभी इंतजार करें।

चुनावकर्मियों ने कहा कि उनके सहयोगियों ने टेलीफोन पर बताया है कि कमोबेश सभी केन्द्रों पर अव्यवस्था है।

दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने सभी चुनावकर्मियों को गुरूवार को संदेश भेजकर चुनाव सामग्री के वितरण के लिए सुबह और दोपहर दो पाली में इन केन्द्रों पर बुलाया था।

केन्द्र पर उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सुबह की पाली में बुलाये गये चुनावकर्मियों को दोपहर की पाली शुरू होने तक भी पूरी तरह सामान वितरित नहीं किया जा सका था।

दूसरी पाली में आये चुनावकर्मियों का कहना है कि उन्हें भी इस तपती धूप में कई घंटों तक इंतजार करना पड़ेगा।

चुनावकर्मियों ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा उन्हें भेजे गये संदेश में लिखा है कि यदि वे इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस केन्द्र पर जो घोर अव्यवस्था है उसके लिए भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

चुनावकर्मियों ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्य सरकारों और चुनाव करा रही प्रशासनिक मशीनरी से भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी तरह के समुचित इंतजाम करने को कहा गया है उसके बावजूद यदि राजधानी दिल्ली में व्यवस्था का यह हाल है तो दूर दराज के क्षेत्रों में क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Next Post

तीनों सेनाओं में एकजुटता की भावना बढायें कैडेट: जनरल पांडे

Fri May 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 24 मई (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रशिक्षण लेने वाले कैडेटों से तीनों सेनाओं में एकीकरण तथा तालमेल की भावना बढाने की जरूरत पर बल दिया है। जनरल […]

You May Like

मनोरंजन