चलती ट्रेनों से यात्रियों के लूट लेता था मोबाइल

जीआरपी ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

 

जबलपुर। जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं। जिसने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से सात मोबाइल जब्त किए गये है। पकड़ा गया चोर शातिर है जो चलती ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल लूटकर फरार हो जाता था।

जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि मंगलवार को रेल्वे स्टेशन के आऊटर में चलती ट्रेनों के यात्रियों से मोबाईल छीनन वाले शातिर बदमाश राजेश पटेल उर्फ गोला पिता केशू पटेल 19 वर्ष निवासी छुई खदान के पीछे जीसीएफ सिविल लाईन को पकड़ा गया है।  आरोपी ने 16 फरवरी को महानगरी एक्स के यात्री का छीना हुआ मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ करने पर उसने चलती ट्रेन के यात्रियों से पूर्व में 6 और मंहगे मोबाईल लूटना बताया। आरोपी के घर से आधा दर्जन और मोबाइल जब्त किए गये। आरोपी को जीआरपी पुलिस द्वारा अन्य मामलों में भी गिरफ्तार किया गया।

Next Post

ऊहापोह खत्म, वीडी क्लॉथ मार्केट की नपती हुई शुरू

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अब शपथ पत्र के साथ रिपोर्ट पेश करेगा जिला प्रशासन गोवर्धन सागर के अतिक्रमण हटाने के एनजीटी ने दिए थे आदेश नपती के बाद वीडी मार्केट की 51 दुकानें टूटना तय नवभारत न्यूज उज्जैन. दबाव प्रभाव राजनीतिक […]

You May Like

मनोरंजन