पटवारी गांव-गांव जाकर कर रहे हैं किसानों की ई-केवायसी का कार्य

खरगोन. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 18 जुलाई से राजस्व महा-अभियान-2.0 प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 31 अगस्त 2024 तक चलेगा। इस अभियान का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया गया है और उनके द्वारा इस अभियान की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

 

इस अभियान के अंतर्गत राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों को रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) पर दर्ज करने के साथ ही नामांतरण, बंटवारे के पारित आदेशों को ऑनलाइन अभिलेखों में दर्ज किया जा रहा है तथा 30 जून, 2024 की स्थिति में समय-सीमा पार कर चुके लम्बित प्रकरणों को चिन्हित कर नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत किसानों के ई-केवाईसी व खसरा लिंकिंग का कार्य 31 अगस्त के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। खरगोन जिले में पटवारी गांव-गांव जाकर किसानों की ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग का कार्य कर रहे है।

Next Post

बस स्टेंड पर अनियंत्रित हुई यात्री बस, तीन लोग हुए चोटिल

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। शहर के बस स्टेंड पर गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों और दुकानों की ओर बढऩे लगी। लोग बस को अपनी ओर […]

You May Like