खरगोन। शहर के बस स्टेंड पर गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों और दुकानों की ओर बढऩे लगी। लोग बस को अपनी ओर आते देख जान बचाकर भागने लगे, गनिमत रही कि बस बाईकों से टकराकर रुक गई, अन्यथा जनहानि से इंकार नही किया जा सकता। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के बचने के फेर में तीन लोग घायल हो गए, जबकि तीन बाईकें बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में घायल हुए शिवम कुमरावत ने बताया कि उनकी बस स्टेंड परिसर में पान दुकान है। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह लघुशंका कर दुकान पर लौट रहे थे इसी दौरान यात्री बस क्रमांक जीजे 01 डीवी 8678 का चालक वाहन तेज गति से दुकानों की ओर ला रहा था, यह देख सामने बाईक पर बैठे मेडिकल दुकान व्यवसायी विकास जैन के पिता अनुप जैन को मैने हाथ पकड़ खिंचा जिसमें श्री जैन और मुझे चोंट आई, इस दौरान बाईक ने श्री जैन की बाईक क्रमांक एमपी 10 एमडब्ल्यू 6460, एमपी 47 एनडब्ल्यू 9310 और एक एक्टिवा एमपी 10 एमआर 3282 को टक्कर मार दी, टक्कर के दौरान बाईकें बस के पहिये में जा फंसी जिसके बाद बस रुकी। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर जांच शुरु की है।