वर्ल्ड क्लास स्टेशन पर जल्द शुरू होगा काम
जबलपुर। रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना पिछले कई सालों से चल रही है लेकिन जबलपुर रेल मंडल की सुस्त कार्यशैली के चलते अभी तक टेंडर जारी नहीं किये जा सके हैं। रेलवे बोर्ड के पास डीपीआर अधिकारियों द्वारा भेजा तो जा चुका है लेकिन अभी तक डिजाइन फाइनल नहीं किया जा सका है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी में जबलपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के कार्य का वर्चुअल शुभारंभ किया था। तब से अब तक लगभग सात माह पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक काम शुरू होता तो दूर इन कामों को कराने के लिए मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने टेंडर तक जारी नहीं किए हैं।
अयोध्या का पोर्च आया पसंद
जबलपुर मंडल के अधिकारियों की माने तो आला अधिकारियों को अयोध्या रेलवे स्टेशन का पोर्च बेहद ही पसंद आया था। जिसमें यात्रियों के लिए धूप, बारिश से बचाव के बेहतर इंतजाम थे। इसी से मिलता- जुलता पोर्च अधिकारियों द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन में भी बनाने का हवाला दिया जा रहा है। लेकिन लेट लतीफी की वजह से प्रोजेक्ट की लागत बढ़ती जा रही है। इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ पर इसकी लागत करीब साढ़े तीन सौ करोड़ थी, लेकिन दो साल में बढ़ते-बढ़ते यह साढ़े पांच सौ करोड़ तक जा पहुंची है।
जल्द होगा काम चालू
रेलवे अधिकारियों की माने तो नए डिजाइन का डीपीआर बनाकर आला अधिकारियों को भेज दिया गया है और कुछ ही दिनों के अंदर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। सूत्रों की मानें तो टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होनी है। जिसमें हो रही देरी को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
इनका कहना है
पोर्च की डिजाइन आला अधिकारियों को भेजी गई है फाइनल होते ही टेंडर निकाल दिए जाएंगे।
विवेक शील, डीआरएम, पमरे