35 टन शक्कर व ट्रक जब्त चार आरोपी गिरफ्तार
इंदौर. तेजाजी नगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही 15 लाख रुपए की शक्कर चोरी का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला ट्रक का मालिक ही मास्टर माइंड निकला. उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ ट्रक भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त जोन 1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि गुरुवार को तेजाजी नगर थाने पहुंचे कसरावद के फरियादी रिजवान पिता अनवर खान ने एक लिखित आवेदन दिया था कि उनका अशोक लीलेंड कंपनी का ट्रक क्रमांक एमएच 18 बी जेड 7844 चोरी हो गई है. जिसमें 15 टन शक्कर भरी थी, उक्त ट्रक माल सहित गायब हो गया. ट्रक में बीजापुर से 15 टन शक्कर भरी थी, जो रायपुर सप्लाई के लिए भेजी जानी थी. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच की तो पता चला ट्रक का ड्रायवर परवेज खान जो कि ट्रक मालिक का भाई है, उसने जो ट्रक की लोकेशन बताई थी, उस लोकेशन के सीसीटीवी फुटेज में ट्रक के फुटेज नहीं मिले. इस पर पुलिस को शंका हुई. पुलिस ने परवेज खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी घटना का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने ट्रक व शक्कर चोरी के मामले में खरगोन जिले के निमरानी थाना क्षेत्र के बलकवाडा के 31 वर्षीय परवेज पिता अनवर शाह के साथ गीतानगर 436 नाले पार चंदननगर इंदौर के 28 वर्षीय सुल्तान पिता महबूब खान व चंदन नगर लोहावाला गेट के पास रहने वाले 32 वर्षीय मोइनउद्दीन उर्फ सोनू पिता चांद खां और धार जिले के उमरवन लोहार मोहल्ला के रहने वाले 32 वर्षीय सदाम पिता फजलउद्दीन मुगल को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनका एक अन्य साथी सरवर शाह पिता अनवर शाह उम्र 30 साल निवासी मदीना मस्जिद के पास चंदननगर इंदौर फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी.