प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर 14 लाख की लूट

बदमाशों ने डीलर के भाई को बाथरूम में बंद किया
व्यापारियों में भय का माहौल
ग्वालियर: डबरा में कमल टॉकीज रोड स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस में घुसकर हथियारबंद पांच बदमाश साढ़े 14 लाख रुपये लूट ले गए। वारदात सोमवार शाम करीब 5 बजे की है। दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाश भागते समय व्यापारी के भाई को बाथरूम में बंद कर चले गए।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने वारदात की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का सुराग पुलिस के हाथ लगा है।

प्रॉपर्टी कारोबारी महेश हबलानी के ऑफिस में उनके भाई मनोहर हबलानी बैठे हुए थे। महेश ऑफिस में नहीं थे, तभी पल्सर और अपाचे बाइक से पांच लोग हथियार सहित आए, इनमें से एक बदमाश बाहर ही खड़ा रहा और चार बदमाश ऑफिस के अंदर घुस गए और सीधे मनोहर पर कट्टा तान दिया और उससे चाबी मांगी। जब चाबी नहीं दी तो बदमाशों ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया। गल्ले में रखे 14.50 लाख की रकम लूट कर ले गए। अंदर से आवाज लगाने पर पड़ोसियों की मदद से बाथरूम का गेट तोड़ा गया और मनोहर को बाहर निकाला गया। उसने भाई को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि बदमाशों का सुराग लगा है, जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की एक विशेष टीम इस काम पर लगा दी गई है।
कमल टाकीज रोड के दुकानदारों ने बताया कि 2 बाइक पर पांच लोग नकाब पहने दिख रहे थे और काफी वक्त से रोड के चक्कर लगा रहे थे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों को पता था कि ऑफिस में ज्यादा रकम है।
घटनास्थल से सिर्फ 500 मीटर दूर है पुलिस चौकी
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद से व्यापारियों में डर का माहौल है क्योंकि जिस जगह पर यह लूट हुई है। वहां पर अधिकांश गल्ला व्यापारी और प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस हैं। घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है।

Next Post

पति पर पत्नी ने फैंका एसिड

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति पर एसिड फैंक कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.चंदन […]

You May Like

मनोरंजन