ग्वारीघाट रोड पर होगा निर्माण
फैक्ट फाइल
लागत अनुमानित 310 करोड़ के आसपास
लंबाई 03 किमी के आसपास
02 रोटरी बनेगी
02 रैम्प उतरेंगे
16 मीटर होगी चौड़ाई
केंद्रीय निधि से बनेगा
जबलपुर: शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए गौरीघाट मार्ग पर हवाबाग कॉलेज से साई मंदिर के बीच फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह शहर का चौथा फ्लाइओवर होगा। सूत्रों के द्वारा इसके निर्माण की अनुमानित राशि 310 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। इसमें दो रोटरी भी बनाई जाएंगी। गौरीघाट के साथ ही इससे रामपुर, नयागांव की राह भी लोगो के लिए आसान होगी। क्योंकि यातायात का दबाव बंट जाने से बंदरिया और रामपुर चौराहे पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
रेलवे पुल की ऊंचाई बनी बाधा
सूत्रों की माने तो फ्लाईओवर में एक रोटरी का निर्माण बंदरिया तिराहे पर होना है इससे होकर एक रैम्प गोरखपुर और दूसरा रामपुर चौक पर बनेगा। एक रैम्प रामपुर शक्ति भवन की ओर आएगा। पहले फ्लाईओवर का निर्माण हवाबाग कॉलेज से गौरीघाट के बीच करने की योजना थी लेकिन खंदारी नाले के पास मुख्य मार्ग के ऊपर से रेल लाइन का पुल है जिसकी ऊंचाई बाधा बन रही है जानकारों के अनुसार इस रेलवे पुल के ऊपर से फ्लाईओवर का निर्माण करने में तकनीकी समस्या आ सकती है। इसे देखते हुए योजना में बदलाव किया गया। गौरीघाट रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण केंद्रीय निधि से होना है। प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मांगा गया था, जिसे शासन को भेजा गया है। प्रदेश शासन के प्रस्ताव को केंद्रीय शासन से मंजूरी मिलते ही निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कुछ हद तक मिलेगी जाम से राहत
ग्वारीघाट मार्ग में पर्वों के समय विशेषकर नर्मदा जन्मोत्सव, बजरंगबली के जन्मोत्सव, गणेश, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, मकर संक्रांति, पूर्णिमा, अमावस्या भारी भीड़ उमड़ती है। वही सावन में कांवड़ यात्रा जैसे अवसरों पर रामपुर चौराहे पर लम्बा जाम भी लग जाता है। ऐसे में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसे इमरजेंसी वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। फ्लाईओवर बन जाने के बाद जाम से कुछ हद तक सुकून मिलेगा।
एक माह के अंदर चालू होगा फ्लाइओवर
कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि मदन महल से दमोहनाका के बीच बनाए जा रहे फ्लाईओवर का कार्य एनसीसी द्वारा फरवरी माह के अंत तक खत्म कर लिया जाएगा। वहीं बात करें अगर दमोहनाका छोर की तो इसे भी फरवरी माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां बन रही सर्विस रोड का कार्य मार्च माह के पहले हफ्ते में पूरा कर जनता के लिए खोल दिया जाएगा। अंतिम दौर के कार्य में फ्लाईओवर का जो हिस्सा तैयार हो चुका है उसे फरवरी में चालू किया जाएगा। इसमें राइट टाउन छोर की रैम्प, चेतराम की मढ़िया रैम्प, मदनमहल लिंक रोड रैम्प शामिल हैं