महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में सराहा
नवभारत न्यूज
रतलाम। शार्ट फिल्म एवं डाक्यूमेंटरी फिल्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाकौशल फिल्म डेवलपमेन्ट सोसायटी, जबलपुर द्वारा लगातार तीसरे वर्ष महाकौशल फिल्म फेस्टिवल-2024 दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया गया । इसमे पूरे प्रदेश के फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने भाग लिया । इसमे जूरी द्वारा 173 मे से चयनित 57 फिल्म का चयन कर प्रदर्शित किया गया, इसमे रतलाम के प्रकाश गोलानी द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत शॉर्ट फिल्म शत प्रतिशत मतदान को भी स्थान मिला। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 मे कलेक्टर जिला रतलाम व जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम की प्रेरणा व अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप नोडल श्रृंगार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व जिला कार्यक्रम अधिकारी व स्वीप सहायक नोडल रजनीश सिन्हा तथा सहायक संचालक व स्वीप सहायक नोडल अंकिता पंड्या के सहयोग से जिले के कलाकार प्रकाश गोलानी द्वारा शत प्रतिशत मतदान फिल्म तैयार की गई थी। फिल्म की स्क्रिप्ट सहायक संचालक अंकिता पंड्या व प्रकाश गोलानी द्वारा तैयार की गई थी । 4 मिनट की शॉर्ट फिल्म में निर्देशक श्री गोलानी के साथ प्रीति गोठवाल, कुमारी करिश्मा, कुमारी ट्वीकल, कुमारी खुशी और कुमारी भूमि सिंगास ने अभिनय किया था। इस फिल्म में संगीत- ब्रजेश कुमार गौड , डीओपी एवं एडिटिंग – बिजासन स्टुडियो, सबटाइटल – रश्मि ठाकुर , का योगदान सराहनीय रहा।