-आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सीधी।नकली चांदी बदलकर सोने के आभूषण लेने वाले आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी कर जेवरात लेने वाले आरोपियों के विरुद्ध की कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार दिनांक 06 जनवरी 2025 को फरियादी बसंतलाल अवधिया पिता लल्लूलाल अवधिया उम्र 40 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड के सामने वार्ड क्रमांक 18 सीधी थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट लेख कराया कि आज दिनांक 06 जनवरी 2025 को समय करीबन 12 बजे दोपहर मैं अपनी आभूषण की दुकान नीरज ज्वेलर्स सराफा बाजार रोड सीधी मे दुकानदारी का काम कर रहा था। तभी एक महिला एक पुरूष मेरी दुकान में चांदी का एक करधन और एक जोड़ी हांथ के कड़े लेकर आये और बदलकर दूसरा सोने का सामान (ज्वेलरी) पेंडल (लाकेट) लेने की बात बोले ।जब मैने चांदी के सामान को तेजाब डालकर सुनारों की पुरानी विधि के अनुसार चेक किया तो एक नग करधन और एक जोड़ी कड़े गिलट (नकली चांदी) पाई गई। जब मैने दोनो महिला पुरूष को चांदी नकली होने की बात कही तो वे अपने साथ लाये हुये करधन एक नग व एक जोड़े कड़े को साथ में लेकर दुकान से भाग गये जिनको मेरे साथी सराफा बाजार में रोक कर रखे है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाय। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 318(4), 62 एवं 3/5 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर एक पुरुष एवं एक महिला को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उनका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अरूण सोनी पिता दुर्गेश सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रानीपुरा तहसील फौरी थाना पोहरी जिला शिवपुरी (म.प्र.) एवं महिला अपना नाम सुषमा सोनी पति प्रवेश सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 02 कान्हा खेड़ा ग्राम सांची उचेर जिला रायसेन (म.प्र.) बताई। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने पास से नकली चांदी के एक नग करधन व एक जोड़े (दो नग) कड़े को जप्त कराये जिनको जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर मामले की विवेचना की जा रही है।