
रतलाम। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। जिले की ताल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अफीम और डोडाचूरा जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ताल पुलिस को मिली एक मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये नई आबादी चापलाखेडी यात्री प्रतीक्षालय पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपीगण जितेन्दसिंह पिता दशरथसिंह डोडिया राजपुत उम्र-24 साल निवासी ग्राम झार बरडिया थाना आलोट तथा खुशालसिंह पंवार पिता भेरुसिंह पंवार जाति राजपुत उम्र-30 साल निवासी ग्राम डाबडिया थाना आलोट के कब्जे से 1.022 किलोग्राम अफीम व 4.320 किलोग्राम डोडा का छिलका कुल कीमती 1,90,000 रुपये ( एक लाख नब्बे हजार रुपए) का जप्त किया। ताल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट प्रकरण दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया है साथ ही घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त की गई है ।
