डायरी में साले की पत्नी का उल्लेख
ग्वालियर: नगरनिगम और लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार नरेन्द्रसिंह चौहान के आत्महत्या केस के मामले में पुलिस ने उनके साले राजीव गौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। राजीव पर आत्महत्या के लिये मजबूर करने का केस किया गया है। पुलिस का जांच में नरेन्द्र की डायरी मिली है। इसमें उनके साले राजीव की पत्नी प्रीति के नाम पर 49 लाख रूपये का लेनदेन लिखा है। प्रीति के नाम लिखा हुए एक चेक और कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। एक वीडियो भी है जो पूरे सामान और चेक का है।
अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि 49 लाख रूपये का मामला क्या है? राजीव और उसकी पत्नी ही इस संबंध में कुछ बता सकते है। घटना के बाद से ही दोनों गायब है। पुलिस को शक है कि इन दोनों में से किसी के भी हाथ आने से पूरा राज खुल जायेगा। इससे पहले 25 सितम्बर का ठेकेदार नरेन्द्रसिंह चौहान 47, पत्नी सीमा चौहान 42, बेटे आदित्य चौहान 20, के शव उनके मकान के ऊपरी फ्लोर पर मिले थे। पुलिस के अनुसार ठेकेदार ने पत्नी-बेटे को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली। सीमा के हाथ और एक कागज पर सुसाइड नोट मिला था। इसमें भाई को मौत का जिम्मेदार ठहराया था।पुलिस दोनों सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की एक्सपर्ट से जांच कराएगी। एक्सपर्ट बताएंगे कि सुसाइड नोट किसने लिखा और लिखते समय क्या भावना रही होगी?
परिवार ने पूछा था- बंदूक की क्या जरूरत पड़ गई
नरेंद्र ने एक महीने पहले से ही अपने साले राजीव से दूरी बना ली थी। सारे काम समेटना शुरू कर दिए थे। दोस्तों से भी मिलना-जुलना कम कर दिया था। सोशल मीडिया से कंटेंट हटा दिया था। घटनाक्रम से सात दिन पहले ही वे उत्तर प्रदेश में इटावा के अपने पुश्तैनी घर से 306 बोर की बंदूक उठाकर लाए थे। वहां परिवार के सदस्यों ने उनसे पूछा भी था कि ऐसा क्या हो गया कि बंदूक की जरूरत पड़ गई? उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया था।