नर्मदापुरम।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने राजस्व शाखा की बैठक लेकर संपत्तिकर सहित अन्य कर वसूलने के एआरआई को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ई केवायीसी को भी समय सीमा में पूर्ण करें। ई-नगरपालिका 2.0 के तहत ऑनलाइन कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि राजस्व शाखा की बैठक में समस्त एआरआई उपस्थित रहे। सीएमओ ने निर्देश दिए कि दैनिक बाजार बैठकी तहबाजारी अर्धवार्षिक शुल्क 1825 रुपए रहेगा।
कोई भी पथविक्रेता साल भर का तहबाजारी शुल्क जमा करना चाहे तो वह कर सकता है। साथ ही नवीन कालोनी में संपत्तिकर का असिस्मेंट दर निर्धारण करने हेतु एआरआई को 15 दिन का समय दिया है। सीएमओ श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि ई-नगरपालिका 2.0 के तहत सभी कार्य आनलाइन करें, जिसमें प्रमुख रूप से टैक्स भी ऑनलाइन प्राप्त कर जमा करें। ईकेवायसी का कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कार्य में लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।