भोपाल: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के तहत लाल परेड ग्राउंड पर आज सुबह 9 बजे अंतिम रिहर्सल आयोजित की गई। इस रिहर्सल में पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड और विभिन्न विभागों के दलों ने भाग लिया।
परेड के दौरान मुख्य अतिथि के आगमन, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, मार्चपास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास किया गया। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की। रिहर्सल के सफल आयोजन से 15 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह को लेकर उत्साह और जोश का माहौल बना हुआ है।
