
सतना।अमरपाटन के पास NH30 पर दर्दनाक सड़क हादसा में बोलेरों बाइक की सीधी भिडंत में 1 की मौत,11 लोग घायल 6 की हालत गंभीर जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
अमरपाटन थाना क्षेत्र के NH-30 ग्राम लालपुर पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारो को मारी टक्कर , बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौके पर मौत 2 घायल , टक्कर के बाद बोलरो वाहन हाइवे किनारे पलटते हुए 20 फिट खाई में जाकर पलटा , 9 दर्शनार्थी हुए घायल, सूचना पर पहुंची हाईवे एम्बुलेंस 1033 की मदद से सभी घायलों को पहुँचाया गया सिविल अस्पताल अमरपाटन , 6 गंभीर घायलों को ईलाज बाद जिला अस्पताल सतना किया गया रेफर , अन्य का उपचार सिविल अस्पताल में जारी , घटना के बाद घायल बोलेरो चालक मौके से हुआ फरार , सभी बोलेरो सवार घायल मैहर माँ शारदा मंदिर से दर्शन कर उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जा रहे थे तभी चालक को नींद की झपकी लगने के चलते हुआ हादसा
