असामाजिक तत्वों ने हटीले हनुमान जी की मूर्ति के साथ की छेड़छाड़

सुसनेर। रविवार शाम को सुसनेर में खेड़ा पर स्थित हटीले हनुमान मंदिर में विराजित हनुमान जी की मूर्ति के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. यहां असामाजिक तत्वों ने मूर्ति के साथ ही मन्दिर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की. उसके बाद रात साढ़े 8 बजे मंदिर समिति व हिन्दू संगठनों ने बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायती आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में मंदिर समिति ने बताया कि ट्यूबवेल का खेड़ा कस्बा सुसनेर में उमरिया रोड पर हटीले हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है. जहां पर पंडित गौतम शर्मा नियमित रूप से पूजा पाठ करते हैं. रविवार शाम करीब 6 बजे मंदिर में हुई घटना से पंडित गौतम शर्मा ने मंदिर समिति को अवगत कराया. मंदिर समिति से जुड़े रवि लोहार ने बताया कि वे रविवार सुबह 10 बजे ही मंदिर में पूजा पाठ कर हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़ाकर गए थे. उस समय मूर्ति सही सलामत थी, लेकिन शाम की पूजन करने आए, तो देखा किसी ने हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया है तथा चोला व पूजन सामग्री, हनुमान जी की गदा को मंदिर के पास नाले में फैंक दिया. इस घटना से हिन्दू धर्म के लोगों की भावना ठेस पहुंचाकर धार्मिक भावना आहत की गई है. समिति ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

 

इनका कहना है

खेड़ा स्थित हटीले हनुमान मंदिर की घटना को लेकर समिति ने आवेदन दिया है. पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

केशर राजपूत, थाना प्रभारी, सुसनेर

Next Post

जिला भाजपा संगठन: दावेदार और पदों में कैसे बैठेगा सामंजस्य

Mon Sep 1 , 2025
शाजापुर। एक अनार, सौ बीमार… यह कहावत भाजपा की घोषित होने वाली कार्यकारिणी पर चरितार्थ होती है. क्योंकि पद कम हैं, लेकिन दावेदार ज्यादा हैं. अब पदों को तीनों विधानसभा के हिसाब से वितरित करना है. जिला महामंत्री केवल तीन बनाए जाएंगे. उपाध्यक्ष आधा दर्जन से अधिक. मंत्री भी आधा […]

You May Like