
भारतीय सलामी बल्लेबाज को मिला आईसीसी का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और मुल्डर को छोड़ा पीछे।
नई दिल्ली, 13 अगस्त (वार्ता): भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से नवाजा है। गिल ने इस अवॉर्ड के लिए इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को पीछे छोड़ दिया है। गिल ने हाल ही में खेली गई सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं।
आईसीसी ने कहा कि शुभमन गिल को यह सम्मान उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है। गिल ने अपने प्रदर्शन से टीम को कई मैचों में जीत दिलाई, जिसमें उनके लंबे शतक और तेज अर्धशतक भी शामिल हैं। आईसीसी ने उन्हें भविष्य का सितारा बताते हुए कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं।
