रीवा प्रयागराज मार्ग पर अवैधानिक रूप से खड़े ट्रकों पर चालानी कार्यवाही 

रीवा। परिवहन विभाग ने रीवा-प्रयागराज मार्ग पर सड़क किनारे अवैधानिक रूप से खड़े ट्रकों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। इस मार्ग पर अवैध रूप से पार्क किए गए भारी वाहनों के कारण यातायात व्यवधान और सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा ने विशेष अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की है।

रीवा आरटीओ के अधिकारियों ने बताया कि रतहरा,मनगवा कटरा सोहागी जैसे व्यस्त क्षेत्रों में ट्रकों और भारी वाहनों का सड़क किनारे अवैध पार्किंग न केवल यातायात को बाधित करता है, बल्कि हादसों का कारण भी बनता है। इस अभियान के तहत, नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों पर जुर्माना लगाया गया और कई वाहनों को जब्त किया गया।स्थानीय रहवासियों ने बताया की , “सड़क किनारे खड़े ट्रकों की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। यात्रा करना आसान और सुरक्षित होगा। परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने आरटीओ रीवा के निर्देशन में यह चालानी कार्रवाई की।

Next Post

रक्षाबंधन पर श्री महाकालेश्वर को भस्म आरती में लगेगा सवा लाख लड्डुओं का भोग

Wed Aug 6 , 2025
उज्जैन। राखी पर 9 अगस्त को भस्मारती में भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। परंपरा अनुसार सबसे पहली राखी भी महाकाल को ही बांधी जाएगी। इसके बाद शहर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। मंदिर में इस वर्ष मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां शुरू […]

You May Like