बाइक एक, सवारी 6, ग्वालियर पुलिस ने शुरू की तलाश

ग्वालियर: ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर लोग न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बाइक पर छह लोग सवार होकर सड़कों पर घूमते नजर आए. यह घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित फूलबाग इलाके की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक राहगीर ने मोबाइल से शूट किया, जिसमें एक दोपहिया वाहन पर छह लोग सवार हैं. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जबकि अन्य युवक और महिलाएं बाइक पर असंतुलित अवस्था में बैठे नजर आ रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि न तो किसी ने हेलमेट पहन रखा है और न ही ट्रैफिक नियमों का कोई पालन किया जा रहा है.

एक ही बाइक पर गैरकानूनी रूप से 6 लोग सवार हैं. ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और अब वीडियो फुटेज के आधार पर उक्त बाइक सवारों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकत न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे गंभीर हादसों की आशंका भी बनी रहती है

Next Post

पुलिस ने सिरौल कॉलोनी मैं पति-पत्नी को पकड़कर उसने डेढ लाख रूपये का अवैध गांजा किया जप्त

Tue Jun 17 , 2025
ग्वालियर: सिरोल कॉलोनी में मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने पुलिस को भेजा गया। पुलिस टीम को जाटव वाली गली में एक महिला व पुरुष, कुछ लडकों को पुडिया देते दिखाई दिये, लड़के पुलिस को अपनी ओर आती देखकर भाग खड़े हुये तथा पुरुष व महिला घर के […]

You May Like