इंदौर:खजराना थाना क्षेत्र में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक महिला व एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से थाना क्षेत्र में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस दोनों आरोपियों से ड्रग्स के ोतों के बारे में पूछताछ कर रही है.खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने शहीद पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार युवक भूरा को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 14 ग्राम ड्रग्स पाई गई.
आरोपी भूरा से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने आयशा नामक महिला के बारे में बताया कि वहीं ड्रग्स सप्लाई करती है. भूरा कि निशानदेही पर पुलिस ने आयशा नामक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि दोनों आरोपियों से ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क तक पहुंचने में मदद मिलेंगी, जिससे ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने में पुलिस को मदद मिल सकेंगी.