ड्रग्स तस्करी में महिला व पुरुष गिरफ्तार

इंदौर:खजराना थाना क्षेत्र में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक महिला व एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से थाना क्षेत्र में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस दोनों आरोपियों से ड्रग्स के ोतों के बारे में पूछताछ कर रही है.खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने शहीद पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार युवक भूरा को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 14 ग्राम ड्रग्स पाई गई.

आरोपी भूरा से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने आयशा नामक महिला के बारे में बताया कि वहीं ड्रग्स सप्लाई करती है. भूरा कि निशानदेही पर पुलिस ने आयशा नामक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि दोनों आरोपियों से ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क तक पहुंचने में मदद मिलेंगी, जिससे ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने में पुलिस को मदद मिल सकेंगी.

Next Post

विश्वविद्यालय में स्थापित किया जाएगा होम्योपैथी शोध केन्द्र

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कर्मचारियों, शिक्षकों को इलाज उपलब्ध कराने अस्पतालों से होगा अनुबंध विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् की बैठक में कई अनुशंसाओं को दी स्वीकृति इन्दौर:विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् की बैठक ईएमआरसी, तक्षशिला परिसर में आयोजित की गई. बैठक में वित्त समिति की कई […]

You May Like