वायु प्रदूषण कम करने को लेकर बैठक

वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 पर लाने के प्रयास जरूरी

केंद्र सरकार के अवर सचिव और निदेशक ने की चर्चा

इंदौर: शहर में वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर सार्वजनिक और मालवाहक वाहनों को स्वच्छ ईंधन (सीएनजी/ईवी) अपनाना जरूरी है. शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रित करने हेतु मेकेनाइज्ड रोड सफाई व्यवस्था को अधिक मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंदौर की पहचान के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 पर लाने के प्रयास जरूरी है.यह बात भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय के अवर सचिव व अतिरिक्त निदेशक द्वारा शहर में स्वच्छता एवं वायु प्रदुषण नियंत्रण के संबंध में सिटी बस कार्यालय में बैठक के दौरान कही.

भारत सरकार पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय अवर सचिव नरेश पाल गंगवार एवं अतिरिक्त निदेशक एन. सुब्रमण्यम वायु गुणवत्ता सुधार कार्यों की चर्चा करने इंदौर आए. शहर की शुरुआत में वायु प्रदूषण कम करने के प्रयासों और कार्यों की जानकारी निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने देते हुए बताया कि बैठक का उद्देश्य शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अपनाई जा रही रणनीति की प्रगति का आंकलन और अधिक प्रभावी बनाना था.

स्वच्छ ईंधन अपनाने के लिए प्रेरित करें
बैठक में भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय अवर सचिव नरेश पाल गंगवार ने शहर में चलने वाले सार्वजनिक और मालवाहक वाहनों को स्वच्छ ईंधन (सीएनजी/ईवी) अपनाने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया. साथ ही, इंदौर में हो रही मैकेनाइज्ड रोड़ स्वीपिंग प्रणाली को अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. ताकि शहर को पूर्णतः रोड डस्ट से मुक्त किया जा सके. उन्होंने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्युआई) को 60 से नीचे लाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है , जिससे इंदौर न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आदर्श शहर के रूप में स्थापित हो सके।

कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन दिया
इस मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर में ए.टी.एस. (ऑटोमेटेड ट्रैफिक सिस्टम) व आर.वी.एस.एफ. (रीजनल व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी) की स्थापना और कार्यों की भी जानकारी दी गई. इसके पूर्व निगम आयुक्त द्वारा शहर में किए जा रहे प्रयासों और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया. इस बैठक में नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, एडीएम रौशन राय, आरटीओ प्रदीप शर्मा सहित प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परिवहन विभाग, पुलिस, शहर कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

शहर के विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण
बैठक के बाद पर्यावरण अपर सचिव नरेश पाल गंगवार एवं अतिरिक्त निदेशक एन. सुब्रमण्यम, आयुक्त शिवम वर्मा एवं अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के साथ सिटी आफिस स्थित एआईसीसीसी कमांड सेंटर, राजशाही स्थित जीटीएस और निगम की ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों का दौरा किया. इंदौर शहर द्वारा विकसित उन्नत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को देखा, जिसके माध्यम से कचरे के प्रभावी पृथक्करण, प्रसंस्करण और निपटान की प्रक्रिया से वायु गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है.

Next Post

आरोग्यधाम के भूमिपूजन से पूर्व एक करोड़ श्री राम जय राम जप शुरू

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: आरोग्यधाम हॉस्पिटल के भूमि पूजन से पूर्व आज शनिवार सुबह से एक करोड़ श्री राम जय राम जप शुरू हुआ। करोड़ों की लागत से बन रहे इस हॉस्पिटल का भूमिपूजन गोला का मंदिर चौराहे पर कल […]

You May Like

मनोरंजन