आरोपी से दो वाहन बरामद
इंदौर: दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर वाहन चोर को परदेशीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा सहित 2 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं.जानकारी के अनुसार परदेशीपुरा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एनटीसी कलारी ग्राउंड से संदिग्ध युवक रुस्तम सिंह डामोर (उम्र 29) निवासी शयाम नगर एन एक्स ए कांकड़ को गिरफ्तार किया गया.
इसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा क्रमांक एमपी 09 एसक्यू 2600 बरामद की गई. इसके अतिरिक्त आरोपी से बीते दिनों में एमवाय अस्पताल के पीछे पार्किंग स्थल, थाना संयोगिता गंज क्षेत्र से चुराई गई मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्र.एमपी 09 वीडी 9733 भी बरामद की गई. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं. अन्य वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरी. पंकज द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्र.आ.आशीष कुशवाह,आर.संतोष तिवारी,मोहर सिंह, नवरत्न की सराहनीय भूमिका रही.