पीयूष गोयल मंगलवार से सऊदी अरब की यात्रा पर

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार से सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे और वहां शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग के संबंधों को और मजबूत करने के नए मार्गों की नई राह तलाशना है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस यात्रा के दौरान श्री गोयल रियाद में सऊदी अरब के साथ भारत के संबंधों की भविष्य की दिशा में पहल ( फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशियेटिवा (एफआईआई) ) के 8वें संस्करण में भी भाग लेंगे। यह वहां आयोजित किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण आर्थिक मंच है जो वैश्विक नेताओं, उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को एक साथ आने का अवसर प्रदान करता है।

श्री गोयल इस यात्रा के दौरान रियाद में लुलु हाइपरमार्केट में उत्सव का उद्घाटन करेंगे और भारतीय समुदाय, भारतीय मूल के चार्टर्ड और विभिन्न देशों से उभरते भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। वह वहां भारतीय दूतावास में एक जिला, एक उत्पाद (ओडियोपी) का भी अनावरण करेंगे, जिससे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय शिल्प कौशल को विश्व स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।

श्री गोयल इस यात्रा में सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्री, उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री, निवेश मंत्री और ऊर्जा मंत्री सहित वहां की सरकार के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इन बैठकों में ऊर्जा क्षेत्र में भविषय के परिवर्तनों, डिजिटल परिवर्तन और व्यापार सुविधा में सहयोग पर चर्चा होने की संभावना है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रियाद में भारत-सऊदी रणनीतिक भागीदारी परिषद के तहत उद्योग और निवेश समिति की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में कृषि, खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में संबंधों की समीक्षा तथा भविष्य में सहयोग बढ़ाने के मार्गों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Next Post

नामांकन स्वीकार होने के बाद प्रचार में जुटीं प्रियंका

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वायनाड, (वार्ता) अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की महासचिव एवं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की ओर से केरल में वायनाड लोकसभा उपचुनाव की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को वायनाड जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में […]

You May Like

मनोरंजन