थाना प्रभारी ने छात्राओं से किया संवाद, सुरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी

सिलवानी। मंगलवार को स्थानीय छात्रावास में थाना प्रभारी पूनम सविता द्वारा किशोरी जागरूकता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को आत्मसुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव और यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है, किसी भी समस्या के समाधान के लिए निडर होकर पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और छात्राओं को उनका सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भी संवाद में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विचार साझा किए। पूनम सविता ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का आधार है, इसलिए मोबाइल का उपयोग केवल अध्ययन और उपयोगी कार्यों के लिए करें, अनावश्यक प्रयोग से बचें।

Next Post

जिला अस्पताल में हंगामा इमरजेंसी वार्ड के बाहर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले

Tue Nov 4 , 2025
छतरपुर। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। घटना के समय अस्पताल में मौजूद मरीजों और परिजनों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने […]

You May Like