
छतरपुर। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। घटना के समय अस्पताल में मौजूद मरीजों और परिजनों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा कुछ मिनटों तक चलता रहा।
घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष अस्पताल परिसर में एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष किसी पुराने विवाद को लेकर भिड़े थे। पुलिस ने वीडियो के आधार पर संबंधित व्यक्तियों की पहचान शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
