जिला अस्पताल में हंगामा इमरजेंसी वार्ड के बाहर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले

छतरपुर। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। घटना के समय अस्पताल में मौजूद मरीजों और परिजनों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा कुछ मिनटों तक चलता रहा।

घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष अस्पताल परिसर में एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष किसी पुराने विवाद को लेकर भिड़े थे। पुलिस ने वीडियो के आधार पर संबंधित व्यक्तियों की पहचान शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

खैजरा अटारी में सनसनीखेज डकैती: पूर्व सरपंच दंपति से मारपीट कर 30 तोला सोना और ढाई लाख नकद लूटे

Tue Nov 4 , 2025
अशोकनगर। शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के खैजरा अटारी गांव में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह यादव के घर धावा बोलकर सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने दंपति को बेरहमी से पीटा, उनके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा […]

You May Like