
भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते चार बदमाशों ने एक युवक की हत्या का प्रयास किया. बदमाशों ने इस दौरान युवक पर हाथ पैर चलते हुए धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया. लहुलुहान हातल में युवक को अकेला छोड़ कर बदमाश मौके से फरार हो गए. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक असलम खान निवासी पिपालिया पेंदे खां अपनी दुकान बंद करके जब घर लौट रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. राहगीरों ने असलम के परिवार को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने असलम को एम्स पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. असलम के परिवार के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि साहिब, अनस, उस्मान नाम के आरोपियों ने अपने एक और उसके साथी के साथ असलम पर हमला किया. आरोपियों ने असलम को पहले सड़क पर घेरते हुए गाली-गलौच की. इसके बाद सभी ने मिलकर उस पर घातक हमला कर दिया. घायल असलम के परिजनों के मामले की शिकायत बागसेवनियां थाने में की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
