
कमर्जी। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को कमर्जी पुलिस नें हिरासत में लेकर
उनके कब्जे से लगभग 27 हजार रूपए कीमती 60 लीटर अंग्रेजी तथा देशी शराब जप्त किया।
गिरफ्तार लोगों में अदयपुर का भोला गुप्ता पिता शोभनाथ गुप्ता और रामपाल पटेल निवासी हर्दी थाना अमिलिया शामिल हैं।
