अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस: CM ने सहकारी युवा संवाद का शुभारंभ कर युवाओं को आत्मनिर्भरता का संदेश दिया

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को समन्वय भवन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सहकारिता के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता का सिद्धांत केवल आर्थिक सशक्तिकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकजुटता और समावेशिता का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार सहकारी क्षेत्र के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चला रही है। सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे कृषि, डेयरी, मत्स्य पालन, और अन्य सहकारी क्षेत्रों में नए प्रयोग और नवाचार करें ताकि गांव-गांव में रोजगार के अवसर बढ़ें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।

Next Post

भगवान भरोसे चल रहा आदिवासी आश्रम तीनों शिक्षक एक साथ गायब 

Sat Jul 5 , 2025
गुना। सरकार आदिवासी हितों के लिए,अनेकों योजनाएं चला रही हैं। जिससे वह समाज की मुख्यधारा के साथ खड़े हो सके,पर फतेहगढ़ आदिवासी आश्रम के हाल अति दयनीय स्थिति में है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा कागजों में संचालित फतेहगढ़ आदिवासी आश्रम पर नवभारत संवादाता बच्चों के हाल जानने पहुंचे। विद्यालय में […]

You May Like