
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को समन्वय भवन में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सहकारिता के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता का सिद्धांत केवल आर्थिक सशक्तिकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकजुटता और समावेशिता का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार सहकारी क्षेत्र के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चला रही है। सीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे कृषि, डेयरी, मत्स्य पालन, और अन्य सहकारी क्षेत्रों में नए प्रयोग और नवाचार करें ताकि गांव-गांव में रोजगार के अवसर बढ़ें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।
